पता नहीं,
शायद यहीं कहीं
नहीं- नहीं
यहीं
आसपास ही कहीं
क्योंकि
तुम्हारी सुगंध ,तुम्हारी सुवास
कलियों में चटकती है
फूलों में बसती है
हवाओं के संग घूमती है |
तुम्हारा अक्स ,तुम्हारी आकृति
कभी बादलों में
कभी पानी में
खेतों में , खलिहानों में
या की मुंडेर पर बैठे पक्षी के डेनों में
हर कहीं उतरी दिखती है |
तुम्हारी उपस्थिति
भोर की नीरवता में
सांझ के सुकून में
रात की शीतलता में
विश्राम करती महसूस होती है |
तुम्हारी ऊर्जा
हवा की सरसराहट में
पेड़ों की डोलती फुनगियों में
समन्दर की लहरों में
प्रेमी के पैरों में
घुंघरू बाँध नाचती दिखती है |
तुम्हारे होने का प्रमाण
जनमते बालक के रोने में
अर्थी के कोने में
मिल ही जाता है |
आस- पास ही नहीं
हर कहीं
तुम हो, तुम ही तो हो |
मोहिनी चोरड़िया
No comments:
Post a Comment