मौन निःशब्द रात्रि
चारों ओर सन्नाटा
नंगे पेड़ों पर गिरती बर्फ
रुई के फाहे सी
रात को और भी गंभीर बनाती
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
गरजते समुद्र की उफनती लहरें
प्रलय जैसा दृश्य दिखातीं
खौफनाक मंजर पैदा करतीं
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
गुलाबी भोर, स्याह रात्रि में
विलीन होती
अपने अस्तित्व का
विसर्जन करती दिखती
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
आज तक समझ नहीं पाया कोई,
तुम क्या करवाना चाहते हो
किससे ?
दो लोगों के मिलने-बिछुड़ने
का रहस्य भी
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
अनजान लोगों को
आपस में मिला देना
कब किसकी झोली भर देना,
कब किसी को खाली कर देना,
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
किसकी मदद से
किसको क्या देना
गिरने पर
नई दिशा बता देना
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
प्राची में उगता सूर्य और उसकी
निराली छटा में उड़ते पक्षी
बिना किसी आवाज़ के,
ऋतुओं का बदलना
कली का फूल बनना
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
सृजन की सारी प्रक्रियाएँ
तुम्हारे अस्तित्व का प्रमाण देती हैं
उच्चतम जीवन जीने की कला सिखातीं
तुम्हारी सारी कृतियाँ
कितनी पुरातन
फिर भी कितनी नूतन ?
तुमको, तुम्हारे संकेतों को
हम साधारण मनुष्य
पढ़ ही नहीं पाते
और कभी पढ़ना नहीं चाहते
अपने ही अहंकार को साथ लिए
आगे बढ़ते रहते हैं
कुछ हाथ न आने पर
तुम्हारी ही ओर झांकते हैं
परमसत्ता को स्वीकारते हैं
शायद तुम्हारे ही आदेश से |
मोहिनी चोरडिया
No comments:
Post a Comment